बोकारो/रामगढ़। पेटरवार व गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ जिला सीमा पर स्थित सौंधव घाटी में की रात एक भीषण सड़क हादसे में चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसा उस समय हुआ जब एक हाईवा ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश में अचानक ब्रेक मार बैठा, जिससे पीछे से आ रहे वाहन एक-एक कर भिड़ते चले गए। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं लेकिन दो को विशेष निगरानी में रखा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारतमाला परियोजना के तहत निर्माण कार्य में छाई लेकर जा रही हाईवा ट्रक बोकारो से रामगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान रामगढ़ से बोकारो की ओर आ रही एफसीआई गोदाम के लिए चावल लदे एलपी ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में हाईवा ने सामने से सीधी टक्कर मार दी। इस टक्कर में रामगढ़ की ओर से आ रही एक मारुति स्विफ्ट डिजायर भी चपेट में आ गई। कार में सवार लोगों को चोटें आईं, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। उसने कार को खेत में उतारकर जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।
वहीं, छाई लेकर जा रहे हाईवा ट्रक का चालक वाहन में फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे के तुरंत बाद रामगढ़ की ओर से आ रही एक ट्रेलर भी पीछे से आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार और गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर वाहनों को हटवाया। इस दुर्घटना से कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सौंधव घाटी जैसे खतरनाक मोड़ों पर स्पीड कंट्रोल और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

