धनबाद: रविवार की अहले सुबह धनबाद-गिरिडीह मार्ग पर ताराटांड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था जबकि दूसरा ट्रक मवेशियों से भरा हुआ था, जिसमें 100 से अधिक गायें थीं। हादसे के बाद लगभग 50 से अधिक गायों की मौत हो गई, जिनमें कई दुधारू गायें थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मवेशी ले जा रहे ट्रक की गति तेज थी और वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे टक्कर हुई। वहीं, स्थानीय लोगों को आशंका है कि यह मामला गो-तस्करी से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि इस रूट से पहले भी कई संदिग्ध ट्रक गुजरते देखे गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। मृत गायों को सड़क किनारे दफनाया जा रहा है।