बिहार में प्री-मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसका असर भी अब साफ नजर आने लगा है। रविवार को गया, भागलपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। आसमान में घने बादलों का डेरा अभी भी बना हुआ है, जिससे आज भी मौसम बदला-बदला रहने की संभावना है।
20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 18 में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को बिहार के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। चार जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिनके लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट – तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका
सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में मध्यम से तेज बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बादल छाए रहेंगे, तापमान में गिरावट संभव
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आज बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं चलेंगी। खासकर गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया, सुपौल और किशनगंज जिलों में वर्षा की अधिक संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28°C से 38°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है।