Contents
झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी कर ली है। जिन उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपये से अधिक बकाया है, उनकी बिजली जून महीने से काटी जाएगी। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को पहले ही नोटिस भेज दिया है।
स्मार्ट मीटर से बढ़ी निगरानी, अब बचेगा नहीं कोई बकायेदार
राज्यभर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद उपभोक्ताओं की खपत और भुगतान पर विभाग की पकड़ और मजबूत हो गई है। मई में भले ही कार्रवाई धीमी रही हो, लेकिन जून से बिजली कनेक्शन काटने की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।
सख्त चेतावनी: समय पर बिल चुकाएं वरना बिजली होगी गुल
बिजली विभाग ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय पर बकाया बिल जमा करें, नहीं तो बिना किसी रियायत के उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।