रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत प्रस्तावित पीवीयूएनएल (PVUNL) पावर प्लांट को जल्द चालू करने को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल एवं बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में रसदा, बलकुदरा, जयनगर एवं गेगदा ग्राम के रैयतों सहित पावर प्लांट से प्रभावित ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने पावर प्लांट संचालन में आ रही बाधाओं, भू-अर्जन, पुनर्वास, रोजगार, मुआवजा और सामाजिक दायित्वों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी साझा की। ग्रामीणों ने भी अपनी बात खुलकर रखते हुए कई जमीनी मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा।
उपायुक्त चंदन कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वहीं पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने प्लांट संचालन की प्रक्रिया और रैयतों के हितों की रक्षा हेतु उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक रोशन लाल चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुआवजा, रोजगार और सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़ी सभी शंकाओं का समाधान पारदर्शी ढंग से हो। उन्होंने यह भी कहा कि पावर प्लांट का सुचारु संचालन तभी संभव है जब स्थानीय लोगों का विश्वास और सहयोग बना रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, गोपनीय शाखा प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी पतरातू राजीव जायसवाल, पीवीयूएनएल के पदाधिकारी, संबंधित ग्रामों के रैयत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।