BOKARO NEWS -सघन जांच अभियान में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनिज परिवहन में 1 हाइवा और 2 ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

KK Sagar
2 Min Read

बोकारो: जिले में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग और स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त टीम ने बोकारो के विभिन्न इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान तीन वाहनों को जब्त किया गया और संबंधित चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जांच अभियान के तहत पहला मामला अमलाबाद ओपी क्षेत्र के बीरुबांध के पास सामने आया, जहां बालू का अवैध उत्खनन कर एक ट्रैक्टर के माध्यम से उसका परिवहन किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर उसे अमलाबाद ओपी को सौंप दिया। ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी कार्रवाई अमलाबाद ओपी क्षेत्र के ही रेलवे विश्राम गृह के समीप मुख्य सड़क पर की गई, जहां स्टोन चिप्स ले जा रही एक हाइवा को पकड़ा गया। जांच में वाहन के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। हाइवा को जब्त कर ओपी को सुपुर्द किया गया।

तीसरी कार्रवाई बरमसिया ओपी क्षेत्र के कुम्हारडीह के पास की गई, जहां एक ट्रैक्टर में स्टोन चिप्स का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर बरमसिया ओपी को सौंप दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

इस पूरे अभियान में खनन निरीक्षक सीताराम टुडू और पुलिस बल के जवान सक्रिय रूप से मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध खनिज कारोबार पर रोक लगाना और ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना था।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी और अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन आम लोगों से भी अपील कर रहा है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना संबंधित विभाग या नजदीकी थाना को दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....