मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू करने में हो रही देरी अब राजनीतिक विवाद का विषय बनती जा रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायकों ने एयरपोर्ट से सेवा शुरू न होने का ठीकरा बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) पर फोड़ा है।
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि उड़ान सेवा में देरी के लिए पूरी तरह बोकारो स्टील जिम्मेदार है। एयरपोर्ट की बाउंड्री से सटे घरों को हटाने और पुनर्वास की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। जब तक यह काम पूरा नहीं होगा, उड़ान सेवा शुरू नहीं हो सकती।

बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने भी बोकारो स्टील पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के पास मौजूद बूचड़खानों की वजह से लाइसेंस मिलने में दिक्कत हो रही है। बोकारो स्टील को चाहिए कि वह इन वेंडरों को दून्दीबाद में स्थान उपलब्ध कराए, तभी रास्ता साफ होगा।
वहीं दूसरी ओर, धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनका इस मुद्दे से कोई वास्ता नहीं, वे बेवजह बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र सौंपा है और केंद्र स्तर पर प्रयास जारी हैं।
बोकारो एयरपोर्ट की उड़ान सेवा लंबे समय से स्थानीय जनता की मांग रही है, लेकिन ज़मीनी अड़चनों और राजनीतिक खींचतान के बीच यह सपना अब तक अधूरा है।