गुमला जिला को नई उपायुक्त मिल गई हैं। नव पदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को गुमला उपायुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें पूर्व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक रूप से पदभार सौंपा और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने कर्ण सत्यार्थी को भी विदाई दी और उनके कार्यकाल के लिए आभार जताया।

राज्य सरकार ने कर्ण सत्यार्थी का तबादला करते हुए उन्हें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का उपायुक्त नियुक्त किया है। कार्यभार सौंपने के बाद श्री सत्यार्थी ने कहा, “गुमला के लोग सरल, मेहनती और सच्चे दिल वाले हैं। मैं यहां की प्राकृतिक सुंदरता और लोगों की कर्मठता को हमेशा याद रखूंगा।”
उधर, प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक लागू करना और जिले के लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना रहेगा। उन्होंने गुमला की आदिवासी बहुल जनसंख्या और पीवीटीजी (Particularly Vulnerable Tribal Group) समुदाय की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही।