मिरर मीडिया धनबाद : दो वर्षों से फरार चल रहे फहीम के पुत्र इकबाल खान को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नया बाजार निवासी सोहेब आलम से 10 लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने इकबाल खान को दोपहर को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है कि 7 फरवरी 2018 को दिन के 10:00 बजे सोहेब आलम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। हालांकि रमजान मंजिल नया बाजार निवासी सोहेब आलम ने फहीम के पुत्र रज्जन खान ,इकबाल खान ,भांजा प्रिंस खान ,बंटी खान एवं गॉडविन के विरुद्ध बैंक मोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वहीं आरोपियों द्वारा धमकी देते हुए नया बाजार स्थित 5 कट्ठा जमीन लिख देने की धमकी दी थी। वहीं विरोध करने पर सभी आरोपियों ने सोहेब को पिस्तौल सटाकर जान मारने की धमकी दी थी। डर कर सोहेेब ने एक लाख सात हजार रुपया आरोपियों को दिया था। 5 लाख रुपया और देने के लिए आरोपियों ने सोहेब को 2 माह का समय दिया था। पुलिस ने 30 जून 18 को इकबाल गॉडविन, बंटी एवं इम्तियाज, रज्जन खान एवं प्रिंस खान के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था।
21 मई 2019 को अदालत ने कांड के सभी अभियुक्तों को सोहेब से रंगदारी मांगने के आरोप मे तीन -तीन वर्ष की कैद एवं तीन -तीन सौ रूपये जुर्माना से दंडित किया था। जिसे अपील दायर कर चुनौती भी दी गई पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निचली अदालत द्वारा दिये गये सजा के आदेश को बहाल रखने का आदेश दिया था।

