फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की राशि मिलने के बाद महिलाओं ने कहा अब नहीं बेचेगी हड़िया
लाभुकों को ऑन द स्पॉट मिला पेंशन, केसीसी, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा
कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन
मुख्यमंत्री पशुधन योजना, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित
उपायुक्त ने कराया अन्नप्राशन, कंबलों का किया वितरण
मिरर मीडिया : आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड के गोरतोप्पा पंचायत, कलियासोल प्रखंड के ऊरमा पंचायत, निरसा प्रखंड के पीठाकियारी पंचायत, तोपचांची प्रखंड के मतारी पंचायत एवं बाघमारा प्रखंड के छोटानगरी व जमुआ पंचायत, बलियापुर प्रखंड के जगदीश पंचायत तथा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या – 34 एवं 35 के लिए वार्ड संख्या – 34 के सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया।
उरमा पंचायत में उपायुक्त संदीप सिंह के हाथों फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत दस-दस हजार रुपए की राशि प्राप्त करने के बाद आशा मंडल, पूर्णिमा टुडू, शंका मुर्मू तथा रानी सोरेन ने कहा कि अब वे हड़िया नहीं बेचेगी। इस राशि से अन्य रोजगार कर परिवार का भरण पोषण करेगी। उपायुक्त ने पनशखी किस्कु, फातिमा बीबी, सूरज हेंब्रम, इमरान अंसारी तथा नमिता कर्मकार को ऑन स्पॉट पेंशन संस्कृत पत्र प्रदान किया। वहीं सुधीर मंडल को राशन कार्ड, पूर्णिमा बाउरी एवं बिरजू किस्कु को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा किशन कुंभकार एवं मिथुन धाडा को केसीसी पत्र अपने हाथों से प्रदान किया। उपायुक्त ने आयशा परवीन के बच्चे को अन्नप्राशन भी कराया। शिविर में मिलन मंडल का नाम 2 मिनट के अंदर राशन कार्ड में जुड़ गया।[su_image_carousel source=”media: 9566,9567,9568,9569,9570,9571,9572,9573,9576″ slides_style=”photo” columns=”2″]
शिविरों में कंबल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, सैंपल टेस्टिंग की गई। मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित किए गए। मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गोद भराई व बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
शिविरों में लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों से आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गए थे।
लाभुकों के अनुभव
कलियासोल प्रखंड के उरमा में फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत दस-दस हजार रुपए की राशि प्राप्त करने के बाद आशा मंडल, पूर्णिमा टुडू, शंका मुर्मू तथा रानी सोरेन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें आजीविका हेतु मजबूरीवश मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़ना पड़ा। आज उन्हें राज्य सरकार से 10 हज़ार रुपए की सहायता मिली है। अब वे नया व्यवसाय करेंगी। उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे भी इस योजना का लाभ लेकर हड़िया बिक्री के स्थान पर अन्य कोई सम्मानजनक आजीविका के साधन अपनाएं।
शिविर में उरमा के मिलन मंडल का नाम 2 मिनट के अंदर राशन कार्ड में जुड़ गया। उन्होंने बताया कि वे पिछले 6 माह से अपना नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे और परेशान थे। जब उन्हें मालूम चला कि आज उरमा पंचायत में उपायुक्त स्वयं आने वाले हैं तब उन्होंने सीधे उपायुक्त से संपर्क किया और अपनी व्यथा बताई। उपायुक्त के निर्देश पर मात्र 2 मिनट के अंदर उनका नाम राशन कार्ड में जुड़ गया। मिलन मंडल ने ऐसे शिविर के आयोजन के लिए राज्य सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।[su_image_carousel source=”media: 9580,9581,9582,9583,9584,9585,9586,9587,9588″ slides_style=”photo” columns=”2″]
पनशखी किस्कु, फातिमा बीबी, सूरज हेंब्रम, इमरान अंसारी तथा नमिता कर्मकार को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति मिली। पेंशन स्वीकृति पत्र मिलने के बाद नमिता कर्मकार ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से पेंशन पाने के लिए प्रयास कर रही थी। परंतु हर बार विभिन्न कारणों से उनके पेंशन की स्वीकृति नहीं हो रही थी। आज जब वह शिविर में पहुंची तो उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों को वहां देखा। इसके बाद उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन दिया। कुछ मिनटों की प्रक्रिया के बाद उनका पेंशन स्वीकृत हो गया और उन्हें स्वीकृति पत्र भी हाथों हाथ मिल गया। उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि मिलने से उनकी जिंदगी आसान होगी। पहले विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत परेशानी होती थी। अब परिवार अच्छे से जीवन यापन कर पाएंगे तथा अपने जीवन स्तर में सुधार लाएंगे। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 4865 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए। जिसमें गोविंदपुर प्रखंड के गोरतोप्पा पंचायत 769, कलियासोल प्रखंड के ऊरमा पंचायत 956, निरसा प्रखंड के पीठाकियारी पंचायत 811, तोपचांची प्रखंड के मतारी पंचायत 767 बाघमारा प्रखंड के जमुआ पंचायत में 454, बलियापुर प्रखंड के जगदीश पंचायत में 805 तथा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या – 34 एवं 35 के लिए 303 आवेदन प्राप्त किए गए।
निरसा प्रखंड के पीठाकियारी पंचायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी, तोपचांची प्रखंड के मतारी पंचायत में निदेशक डीआरडीए एवं बाघमारा प्रखंड के जमुआ पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी मौजूद थे।
सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।

