Bihar: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर सवाल उठा रहा था विपक्ष, सम्राट चौधरी ने दिया जवाब

Neelam
By Neelam
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई और 30 मई को बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार को बड़ी सौगात दी। पीएम के दौरे पर विपक्ष सवाल उठा रहा था, जिसका उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है। विपक्ष के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी का यह बिहार दौरा प्रदेश के ऊर्जा, रेल, वायु मार्ग और सड़क मार्ग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। दरअसल, विपक्ष ने पूछा था कि पीएम के बिहार दौरे से राज्य को क्या मिला?

डिप्टी सीएम ने बताया कैसी रही पीएम की यात्रा

विपक्ष के सवाल पर शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी का दौरा सार्थक रहा। सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम का बिहार का यह दौरा प्रदेश के ऊर्जा, रेल, वायु मार्ग और सड़क मार्ग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी ने नबीनगर में नए थर्मल प्लांट की आधारशिला रखी है जिससे 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क एक्सप्रेसवे से दूरियां कम होंगी और आना-जाना सुगम हो सकेगा। सम्राट चौधरू ने कहा कि पीएम मोदी ने रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी है, जिससे रेल को नई रफ्तार मिलेगी। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में भी पीएम मोदी ने सौगात दी है। पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया गया है।

कांग्रेस-आरजेडी से किया सवाल

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी से सवाल किया कि उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि कांग्रेस-राजद वाली सरकार में प्रधानमंत्री कितनी बार बिहार आए थे और जब आए भी तो क्या दिया। विकास के लिए कितनी राशि दी थी। उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि राजद ने बिहार को सड़क के नाम पर गड्ढे दिए, शिक्षा के नाम पर चरवाहा स्कूल दिया था और रेल के नाम पर नौकरी के बदले जमीन का घोटाला किया।

Share This Article