मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: बलियापुर अंचल अंतर्गत मौजा पलानी स्थित सर्वे खाता संख्या 506, जो कि गैरमजरूआ (सरकारी) ज़मीन है, उस पर कुछ अज्ञात भू-माफिया अवैध रूप से जेसीबी लगाकर समतलीकरण का कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, माफिया उक्त भूमि को प्लॉटिंग कर बेचने की तैयारी में थे।
इस अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया और राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक श्रीमती नेहा तथा प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ की गाड़ी देखते ही मौके पर जेसीबी से कार्य कर रहे लोग वहां से जेसीबी समेत भाग खड़े हुए।
स्थल जांच के क्रम में स्पष्ट हुआ कि कुछ भू-माफिया सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा कर उसे प्लॉटिंग कर निजी लाभ के लिए बेचने की योजना बना रहे थे। हालांकि, प्रशासन की तत्परता के कारण माफिया अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।

बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि यह जमीन गैरमजरूआ खास है, जिसका उपयोग केवल लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर निजी स्वार्थवश कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार बढ़ रहे हैं अवैध कब्जे के मामले
ज्ञात हो कि बलियापुर क्षेत्र में सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने और उसे बेचने के प्रयास लगातार सामने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा रही है, लेकिन माफिया नए-नए तरीकों से सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में प्रशासन की सतर्कता और कड़ी निगरानी ही इस पर नियंत्रण का एकमात्र उपाय है।