धनबाद के जागृत मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव, कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। जागृत मंदिर, चिरागोड़ा में पहली प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 13 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर मंदिर समिति द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।

रविवार को मंदिर परिसर में समिति की कार्यकारिणी बैठक अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान सह सचिव बिल्लू गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:

🔹 13 जुलाई (रविवार, कजली तृतीया):
विशाल नगर कलश शोभायात्रा का आयोजन होगा, जो जागृत मंदिर परिसर से नगर भ्रमण करते हुए गुजरेगी। संध्या में अष्टाध्यान एवं भजन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

🔹 14 जुलाई (श्रावण का पहला सोमवार):
आचार्य सुबोध पांडेय द्वारा देवता अर्चन, पूजन, बेदी पूजन, रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान होंगे। शाम को 101 महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजन-कीर्तन होगा।

🔹 15 जुलाई:
प्रातःकाल चंडीपाठ, वेदी पूजन एवं हवन पूर्णाहुति का आयोजन होगा।
रात्रि 9 बजे से विशाल भगवती जागरण का आयोजन होगा, जिसमें कोलकाता के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।

🔹 16 जुलाई:
दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन होगा। मंदिर परिसर को विद्युत लाइटिंग एवं पुष्प सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा।

बैठक में समिति के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद (मुनमुन बाबू), अमरेंद्र सहाय, मनोज मालाकार, विजय तिवारी, आशीष कुमार, संतोष मिश्रा, आशीष आनंद, कुणाल सिंह सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य व महिला सदस्य उपस्थित थीं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....