तुर्की में आधी रात को एक बार फिर धरती हिली, जब ग्रीस सीमा के पास जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई और इसका केंद्र डोडेकेनीज द्वीप समूह में था। यह झटका 68 किलोमीटर (42 मील) की गहराई पर दर्ज किया गया।
मर्मारिस में मचा हड़कंप
तुर्की के भूमध्यसागरीय तटीय शहर मर्मारिस में भी 5.8 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मर्मारिस के गवर्नर इदरीस अकबीयिक ने बताया कि कम से कम 69 लोग घायल हो गए, जो डर के कारण इमारतों से कूद पड़े। हालांकि, किसी बड़े ढांचागत नुकसान की खबर नहीं है।
सोशल मीडिया पर डर की झलक
रात को आए इस शक्तिशाली झटके ने लोगों की नींद उड़ा दी। कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अनुभव साझा किए। एक यूजर ने लिखा, “रात में 6.6 तीव्रता के भूकंप से जाग जाना कोई मजाक नहीं है, रोड्स में लोग डर गए।” वहीं एक अन्य ने कहा, “हम ठीक हैं, लेकिन झटका ज़ोरदार था। उम्मीद है किसी को गंभीर चोट न लगी हो।”
यूएई में भी महसूस हुए झटके
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (@ncmuae) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, यह झटका यूएई समयानुसार सुबह 3:17 बजे दर्ज किया गया।
राहत-बचाव कार्य जारी
स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। किसी भी संभावित आफ्टरशॉक के लिए आपातकालीन टीमें तैनात हैं। रोड्स, मर्मारिस और आसपास के इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है।
तुर्की में फिर याद आया 2023 का कहर
गौरतलब है कि तुर्की भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। वर्ष 2023 में आए 7.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप ने तुर्की में 53,000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी, जबकि उत्तरी सीरिया में लगभग 6,000 मौतें हुई थीं।