धनबाद में जंगल की जमीन पर बीसीसीएल का अवैध ओबी डंपिंग, 15 दिन में ओबी हटाने का फरमान

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: सुरंगा के गोल्डन पहाड़ी और पहाड़ीगोड़ा क्षेत्र में बीसीसीएल (B.C.C.L) और उसकी अनुषंगी इकाई देवप्रभा कंपनी द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से ओवरबर्डन (OB) डंपिंग किए जाने के मामले की जांच जिला स्तरीय कमेटी द्वारा की गई। जांच में यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि कंपनियों ने जानबूझकर सरकारी भूमि पर ओबी डंप किया है।

इस गंभीर मामले की जांच का नेतृत्व एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने किया। जांच टीम में अपर समाहर्ता धनबाद, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह और अन्य अधिकारी शामिल थे। जांच के दौरान लोदना एरिया के बीसीसीएल जीएम से जब कई सवाल पूछे गए, तो वे जवाब देने में असमर्थ रहे और सवालों को टालते दिखे।

जांच समिति के सदस्य और अपर समाहर्ता ने बीसीसीएल अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल का यह आचरण सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली के विपरीत है और इससे स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। साथ ही, उन्होंने बताया कि इस ओबी डंपिंग से न केवल वन भूमि को नुकसान पहुंचा है, बल्कि जंगल भी नष्ट हो गए हैं।

मौके पर मौजूद डीएमओ ने इसे बीसीसीएल की जानबूझकर की गई लापरवाही बताया। वहीं, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीसीसीएल ने 120 एकड़ अनाबाद जमीन, 65 एकड़ वन विभाग की जमीन और सैकड़ों एकड़ रैयतों की भूमि पर जबरन ओबी डंप कर रखा है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल पहले खुद यह मान चुका है कि संबंधित खाता-प्लॉट वन विभाग की भूमि है, बावजूद इसके डंपिंग की गई।

एडीएम पीयूष सिन्हा ने कंपनी प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर पूरी ओबी हटाकर रिपोर्ट सौंपें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश भारत सरकार को भेजी जाएगी।

जांच दल ने यह भी स्पष्ट किया कि अब दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और सभी अवैध कब्जों पर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....