डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट ने क्षेत्र के प्रभावित गांवों के 40 आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है। मंगलवार को सामुदायिक भवन में आयोजित एक समारोह में इन छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
इस अवसर पर छात्रों ने बताया कि यूसीआईएल पिछले 15 सालों से कौशल विकास कार्यक्रम के तहत हर बैच में 40 बच्चों को प्रशिक्षित कर रहा है। इस व्यापक प्रशिक्षण में अंग्रेजी कक्षाएं, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, टैली, इंटरनेट, स्पोकन इंग्लिश, करियर काउंसलिंग, और सामान्य ज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। विशेष रूप से, छात्रों को रेलवे, बैंकिंग और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाता है, जिससे उन्हें सफलता प्राप्त करने में मदद मिले।
कार्यक्रम के समापन पर कंपनी के अपर प्रबंधक गिरीश गुप्ता और सीएसआर संयोजक जितेश कुमार ने 40 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे, और उन्होंने इसे अपने करियर के लिए एक बेहतर कदम बताया। इस अवसर पर कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश गुप्ता, सीएसआर संयोजक जितेश कुमार, सनशाइन इंफोसिस के निदेशक महेश कांवटिया, अरुण नायक और प्रशिक्षक दशरथ टुडू, राहुल दास, कंप्यूटर प्रशिक्षक महेश कांवटिया, पिंटू कुमार और दुर्गा प्रसाद दास सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।