Bihar: रक्सौल से चीनी नागरिक सहित 2 गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी हलचल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पहलगाम हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बिहार में भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त किया गया है। लगातार विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने एक चीनी नागरिक हुई जैसी को बिना भारतीय वीजा के एक नेपाली टूरिस्ट गाइड श्याम कयमार दहल के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसबी के अधिकारियों के मुताबिक, रूटीन जांच के दौरान दोनों पर शक हुआ और तलाशी ली गई। पूछताछ में पाया गया कि चीनी नागरिक के पास नेपाल का वीजा और अन्य कागजात मौजूद थे, लेकिन भारत में प्रवेश के लिए जरूरी भारतीय वीजा उसके पास नहीं था। वहीं उसके साथ मौजूद नेपाली गाइड की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है, जो संभवतः उसे अवैध रूप से भारत में दाखिल कराने में मदद कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को पूछताछ के लिए रक्सौल थाने लाया गया, जहां सुरक्षा एजेंसियां उनसे गहराई से पूछताछ कर रही हैं।

गिरफ्तार गाइड (नेपाली नागरिक) की पहचान श्यामल कुमार दहल एवं चीनी नागरिक जेस्सी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल घूमने के लिए आया था। नेपाल भ्रमण के दौरान भारतीय सीमा में प्रवेश के समय रक्सौल स्थित मैत्री पुल से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चीनी एवं नेपाली नागरिक से एसएसबी, इमिग्रेशन विभाग समेत हरैया थाने की पुलिस पूछताछ में जुटी है कि भारतीय सीमा में ये लोग क्यों प्रवेश कर रहे थे।

बता दें कि पूर्वी चंपारण का रक्सौल शहर नेपाल से सटा हुआ है। भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा के कारण यहां एसएसबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहती हैं। बॉर्डर से पहले भी कई विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले भी चीनी नागरिक पकड़े गए थे। 

Share This Article