बोकारो: आगामी बकरीद त्योहार को लेकर बोकारो जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, बीडीओ और सीओ मौजूद रहे। अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
डीसी और एसपी ने सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि बकरीद का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाए। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।