बकरीद को लेकर सतर्क हुई जमशेदपुर पुलिस, मॉक ड्रिल कर उपद्रवियों को दी सख्त चेतावनी

KK Sagar
2 Min Read

7 जून को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर जमशेदपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन मैदान में व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस अभ्यास में उपद्रवियों को नियंत्रित करने के विभिन्न तरीकों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें पानी की बौछार, आंसू गैस, रबर बुलेट और मानवीय बल का उपयोग शामिल था। मॉक ड्रिल के दौरान एसएसपी पियूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एसएसपी पियूष पांडे ने इस मौके पर शहरवासियों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की उपद्रव या विरोधात्मक गतिविधियों से बचें, जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

त्योहार के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें रैप की एक टुकड़ी को भी बुलाया गया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक वीडियो और अफवाहों को लेकर भी चेतावनी दी गई है। एसएसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ऐसे वीडियो पोस्ट या फॉरवर्ड करता पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....