धनबाद में पुलिस का एक्शन: नशे में गाड़ी, बिना नंबर बाइक जब्त, काली फिल्म हटाई गई

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में धनबाद थाना एवं बैंकमोड़ थाना के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार की ओर शुक्रवार को एक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। एक वाहन से काली फिल्म हटाई गई और मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत जुर्माना लगाया गया।

इसके अलावा, तीन बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। वहीं एक Honda City कार चालक को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, जिसे तत्काल वाहन समेत थाने लाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन सभी मामलों में MV एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....