धनबाद- जल, जंगल और जमीन के मसीहा को श्रद्धांजलि: धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि मनाई गई

KK Sagar
2 Min Read

भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को धनबाद के ह्रदयस्थल बैंक मोड़ स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एसडीएम, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी, बैंक मोड़ थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति की ओर से पुण्यतिथि पर पूरे चौक को आकर्षक ढंग से फूलों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उलगुलान (विद्रोह) किया था। उनके संघर्ष का ही परिणाम था कि अंग्रेजों को आदिवासियों की भूमि की रक्षा के लिए छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट लागू करना पड़ा। वे इतने लोकप्रिय हुए कि आदिवासी समाज ने उन्हें ‘भगवान’ का दर्जा दे दिया।

गौरतलब है कि वर्ष 2000 में जब झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला, तो उसके स्थापना दिवस के रूप में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस 15 नवंबर को चुना गया। भारत सरकार उनकी स्मृति में डाक टिकट भी जारी कर चुकी है और संसद भवन में उनकी तस्वीर लगाई गई है। उनके सम्मान में भारत सरकार ने उनकी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....