Homeजमशेदपुरकोविड-19 के कारण अनाथ व एकल अभिभावक वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं...

कोविड-19 के कारण अनाथ व एकल अभिभावक वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, उपायुक्‍त ने दिए निर्देश

जमशेदपुर : कोरोना काल में अपने अभिभावक को खोने वाले बच्चे तथा एकल अभिभावक वाले बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने व उसका लाभ दिलाने के लिए एक बैठक जिला उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक 33 बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है, जिसमें स्पॉन्सरशिप, राशन कार्ड, विद्यालय में नामांकन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पारिवारिक लाभ योजना, श्रमिक कार्ड व बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाना आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 26 बच्चों को अन्य योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्रक्रियाधीन है।

बैठक में जिला उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि एक सर्वे प्रपत्र तैयार कर जिला शिक्षा अधीक्षक व सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से सर्वे करवा कर ऐसे बच्चों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें जो कोविड-19 संक्रमण के कारण अनाथ हुए हैं तथा जो एकल अभिभावक के हैं। ऐसे बच्चों व परिवारों को चिन्हित करने के बाद सरकारी योजना के मार्गदर्शिका व मापदंडों के अनुसार इनको विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया ।

बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा उपस्थित रहे।

Most Popular