एयर इंडिया हादसा: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम रघुवर दास ने जताया शोक, टाटा समूह मृतक के परिजनों को देगा एक-एक करोड़

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘गुजरात के अहमदाबाद में हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हूं। दुर्घटना में हताहत हुए लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मरांग बुरु सभी की रक्षा करें।’

इस दुखद घटना पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने भी शोक जताया है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने में कई निर्दोष यात्रियों की जान चली गई। CAIT के महासचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा, ‘CAIT परिवार मृत यात्रियों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो।’

टाटा ग्रुप के अधिकारियों ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 की इस त्रासदी से अत्यंत दुखी हैं। हमारे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। टाटा ग्रुप हर प्रभावित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगा और घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगा।’ टाटा ने बीजे मेडिकल हॉस्टल के पुनर्निर्माण में सहयोग का वादा भी किया है। वहीं टाटा समूह ने मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की है।

वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। मैं बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों की शीघ्र रिकवरी हो।’

Share This Article