र
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड कैडर के नौ आईपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची (Seniority List) जारी कर दी है। यह दूसरी बार है जब मंत्रालय ने यह सूची जारी की है। इस संबंध में गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर जानकारी दी है।
यह सूची आईपीएस (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम-10 के तहत तैयार की गई है, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद की परामर्श से अंतिम रूप दिया गया है। गृह मंत्रालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को एक महीने का समय दिया है, ताकि यदि कोई आपत्ति या संशोधन हो, तो वे इसे दर्ज करवा सकें।
📋 वरिष्ठता सूची में शामिल अधिकारी:
🔸 2017 बैच (5 अधिकारी):
कुमार गौरव
राकेश रंजन
रेशमा रेमेशन
विनीत कुमार
हरिश बिन जमा
🔸 2018 बैच (4 अधिकारी):
के विजय शंकर
हरविंदर सिंह
मुकेश लुनायत
मनोज स्वर्गीयरी
📌 क्या है नियम-10?
नियम-10 के तहत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों की वरिष्ठता तय की जाती है। यह निर्णय प्रशिक्षण प्रदर्शन, नियुक्ति की तिथि, और अन्य प्रशासनिक मानकों के आधार पर किया जाता है।