बलियापुर के कबड्डी खिलाड़ियों की मदद को आगे आए सीओ प्रवीण सिंह, दी ₹20,000 की सहायता

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद | बलियापुर प्रखंड के प्रधानखंता पंचायत में अभ्यासरत कबड्डी खिलाड़ियों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने में कोई रुकावट नहीं आएगी। अंचल अधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने इन खिलाड़ियों को कबड्डी किट खरीदने के लिए ₹20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

बलियापुर की कबड्डी कोच बबली कुमारी ने जानकारी दी कि वे पिछले एक साल से लड़के-लड़कियों की टीम बनाकर नियमित रूप से अभ्यास करवा रही हैं। उनकी मेहनत रंग लाई है—वर्तमान में पांच लड़कियां और दो लड़के धनबाद जिला कबड्डी टीम में चयनित हुए हैं। ये खिलाड़ी बोकारो में आयोजित हो रहे अंडर-18 झारखंड राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने गए हैं।

कोच बबली कुमारी ने बताया कि अधिकतर खिलाड़ी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं और उनके पास टूर्नामेंट के लिए जरूरी किट खरीदने की भी क्षमता नहीं थी। इस समस्या को लेकर उन्होंने अंचल अधिकारी से सहयोग की अपील की थी। उन्होंने बताया कि किट की अनुपलब्धता के कारण कई बार खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है।

प्रवीण कुमार सिंह ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए ₹20,000 की राशि बबली कुमारी को सौंपी, जिससे खिलाड़ियों के लिए आवश्यक किट की व्यवस्था हो सकी।

इस सहायता के लिए कोच बबली कुमारी समेत सभी खिलाड़ियों ने सीओ प्रवीण कुमार सिंह को तहे दिल से धन्यवाद दिया। शनिवार की शाम को अंचल अधिकारी स्वयं प्रधानखंता कबड्डी मैदान पहुंचे, खिलाड़ियों को बोकारो के लिए रवाना किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....