तेहरान/यरुशलम : पश्चिम एशिया में ईरान और इस्राइल के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। ईरान ने दावा किया है कि पिछले तीन दिनों में इस्राइल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 244 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
ईरान के सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल की सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में तीव्र बमबारी और ड्रोन हमले किए, जिससे भारी तबाही हुई है। ईरान ने इस्राइल पर सीधे नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, वहीं इस्राइल ने इसे ईरानी सैन्य ठिकानों और आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई बताया है।
तीन दिनों से जारी इस संघर्ष में कई रिहायशी इमारतें, सरकारी ढांचे और संचार प्रणाली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। तेहरान, इस्फहान, तबरीज और अहवाज जैसे शहरों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
ईरान की ओर से यह भी कहा गया है कि वह इस हमले का जवाब देगा और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दूसरी ओर, इस्राइल ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सैन्य तैयारियों को और मजबूत किया है।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन दोनों देशों से संयम बरतने और कूटनीतिक वार्ता के जरिए समाधान निकालने की अपील कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल हालात शांत होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं।