Bihar: चुनाव से पहले पटनावासियों को एक और एलिवेटेड सड़क की सौगात, सीएम नीतीश आज जनता को करेंगे समर्पित

Neelam
By Neelam
3 Min Read

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटना के लोगों को एक और सौगात मिलने वाले है। राजधानी वासियों को एक और नए एलिवेटेड सड़क की सौगात सोमवार को मिलने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नव निर्मित मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन करेंगे। इस एलिवेटेड सड़क के शुरू हो जाने से शहर जाम मुक्त होगा और यातायात सुचारू रूप से चलेगा।

दक्षिण बिहार के जिलों में आना-जाना होगा आसान

बिहार की नीतीश कुमार सरकार लगातार राजधानी पटना को सड़कों की सौगात दे रही हैं। पिछले दिन सीएम नीतीश ने अशोक राजपथ पर बनाए गये डबल डेकर फ्लाई ओवर का उद्घाटन किया और अब एक नए एलिवेटेड सड़क की सौगात देने वाले हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नव निर्मित मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन करेंगे। इस एलिवेटेड सड़क के चालू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलने वाली है। बताया जाता है कि दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा।

पटना से गया का सफर होगा आसान

पथ निर्माण विभाग के अनुसार, इस प्रोजेक्ट पर 1400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के चालू होने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलने वाली है। जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर अब आसान हो जाएगा। सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे। इसके चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी। अभी इस दूरी को तय करने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ता है। मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दो फेज में चल रहा है। पहला फेज सिपारा से महुली तक है।

नवंबर में पूरा होगा फेज-2 का काम

फेज-1 का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है। मीठापुर से सिपारा तक रूट की संरचना में काफी बदलाव होने के कारण मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन पथ परियोजना (फेज-2) का भी प्रावधान किया गया है। फेज-2 में मीठापुर से सिपारा तक की दूरी जो करीब 2.10 किलोमीटर है, इसपर एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया गया है। वहीं महुली से पुनपुन तक कुल 2.20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए फोरलेन सड़क का भी प्रावधान किया गया है। पथ निर्माण विभाग के अनुसार मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

Share This Article