हजारीबाग – बारिश आई नहीं, मुसीबत छा गई: सिंघानी ओवरब्रिज बना खतरे का रास्ता: जलजमाव ने बढ़ाया खतरा हादसों का

KK Sagar
2 Min Read


झारखंड में मॉनसून की पहली ही बारिश ने शासन-प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। हजारीबाग जिले में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित सिंघानी ओवरब्रिज के नीचे की सर्विस रोड इन दिनों जानलेवा बन चुकी है। बीते 12 घंटों की लगातार बारिश ने इस इलाके को जलमग्न कर दिया है, जिससे लोगों का गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, सर्विस रोड की हालत वर्षों से खराब है, लेकिन बारिश होते ही हालात और भी भयावह हो जाते हैं। पानी सड़क पर इस कदर भर जाता है कि सड़क नजर ही नहीं आती। राहगीरों को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है, फिर भी फिसलने, गिरने और चोट लगने की घटनाएं आम हैं। रात के अंधेरे में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज से बारिश का पानी इतनी तेजी से नीचे गिरता है मानो ऊपर से कोई बाल्टी भर-भरकर पानी फेंक रहा हो। इससे न केवल पैदल चलना मुश्किल हो जाता है, बल्कि बाइक और छोटे वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो जाते हैं।

प्रश्न उठता है कि हर साल इसी तरह लोगों की परेशानी बढ़ने के बावजूद आखिर प्रशासन क्यों आंखें मूंदे बैठा है? रांची-पटना को जोड़ने वाली यह सड़क क्षेत्र की लाइफलाइन है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है ताकि मॉनसून की मार लोगों के लिए मौत का कारण न बने।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....