रामगढ़: आधारभूत संरचना, भू-अर्जन और परियोजनाओं को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़ में सोमवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में चल रही आधारभूत संरचना परियोजनाओं, वनाधिकार अधिनियम (FRA), भू-अर्जन और अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था।

बैठक में भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 33, रेलवे और अन्य सड़क निर्माण परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पैकेजवार मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने, ग्राम सभाओं का आयोजन कर आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल समेत अन्य एजेंसियों द्वारा संचालित परियोजनाओं की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने एफआरए, एनओसी, भूमि अधिग्रहण से जुड़े लंबित मामलों की स्थिति जानी और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई कर उनके निष्पादन के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अंचलवार समीक्षा की गई जिसमें उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि और अन्य प्रशासनिक कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा, उपायुक्त ने सभी परियोजना एजेंसियों को निर्देश दिया कि कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से समय-समय पर जिला प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि उनका त्वरित समाधान हो सके और विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....