जमशेदपुर : आज जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड गुरुद्वारा के समीप से बाटा चौक होते हुए धर्मशाला रोड, मारवाड़ी पाड़ा रोड होते हुए चौक बाजार से जुगसलाई रेलवे फाटक तक वैसे दुकानदार जो अपने सामानों को दुकान के बाहर रख कर सरकारी नाली व सड़क को अतिक्रमण कर रहे थे उनके सामानों को हटवाते हुऐ दंड स्वरूप जुर्माने की राशि वसूल की गई।

साथ ही कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए मास्क आदि का उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए अभियान चलाया गया। इसके साथ ही नगर परिषद अंतर्गत अवस्थित दुकानों की ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, बिक्री को बंद करने के लिए भी अभियान चलाया गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व बिक्री करने वाले दुकानदारों, सड़क व नाली का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व कॉविड 19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारो आदि से जुर्माना के रूप में 8500 राशि वसूल की गई। रुचिका साड़ी सेंटर, आयुर्वेदिक दवा खाना, बिहार शूज, काजल स्टोर, एस. के. सिंह आचार दुकान, न्यू भरत स्टोर, दीपक इंडिया, महावीर स्टोर, एम. पी.ट्रेडिंग, जे स्टोर, भोलू फल दुकान से जुर्माना वसूला गया और उन्हें निर्देश दिया गया कि आगे से सड़क या नाली पर अतिक्रमण ना करें।

कोविड 19 का अनुपालन करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। ऐसा करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, प्रभारी कर दरोगा, प्रभारी कर वसूलक, सफाई पर्यवेक्षक, स्पैरो टीम के सदस्य आदि उपस्थित हुए।