आसनसोल बाजार के राहलेन इलाके में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब सात बजे एक ट्रांसफॉर्मर के पास स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। स्थानीय व्यापारियों में आग की इस घटना को लेकर भारी दहशत का माहौल है।

