कोलकाता कांड: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की साजिश पहले से थी प्लान, पीड़िता पर थी मुख्य आरोपित की नजर

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से तीन ने इस वारदात की साजिश पहले से रच रखी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कॉलेज में दाखिले के पहले दिन से ही मुख्य आरोपित मनोजित मिश्रा की नजर पीड़िता पर थी।

नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में यह भी सामने आया है कि मनोजित मिश्रा, प्रमित मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का लंबा इतिहास रहा है। चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी है, जो घटना के दौरान मौजूद रहा लेकिन मदद नहीं की। अधिकारी के मुताबिक, ये तीनों आरोपी ऐसी घटनाओं को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करते थे और बाद में फुटेज का इस्तेमाल पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए करते थे।

कोलकाता पुलिस ने अब तीनों द्वारा कथित तौर पर फिल्माए गए मोबाइल वीडियो की तलाश शुरू कर दी है। रविवार को आरोपी मुखर्जी और अहमद के घरों की तलाशी ली गई, जिसमें अन्य मामलों से जुड़े फुटेज की संभावना जताई जा रही है। जांच अधिकारियों ने दावा किया कि 25 जून को हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म की वीडियो क्लिप भी साझा की जा सकती है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये वीडियो क्लिप आगे फॉरवर्ड की गई या किसी अन्य समूह के साथ शेयर की गई। इस सिलसिले में उन लोगों से भी संपर्क किया जाएगा, जिनके पास ये वीडियो पहुंचे होंगे।

एसआईटी ने 25 से अधिक लोगों की सूची तैयार की है, जिनमें ज्यादातर साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के छात्र हैं और घटना वाली शाम को शैक्षणिक संस्थान में मौजूद थे। इन सभी से पूछताछ की जाएगी। यह मामला कोलकाता में लगातार चर्चा और विरोध-प्रदर्शन का कारण बना हुआ है, जहां पुलिस जांच को तेज करने की कोशिश में जुटी है।

Share This Article