चौपारण में स्कूली बस हादसा: शराबी चालक की लापरवाही से 10 छात्र घायल, बच्चों ने बचाई खुद की जान

KK Sagar
2 Min Read

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस रानिक मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस अनियंत्रित हो गई और खाई की ओर झुक गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और बच्चों के मुताबिक, बस चालक नशे की हालत में था। इसी दौरान बस ने एक साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा। स्थिति बिगड़ती देख चालक बस से कूदकर मौके से फरार हो गया।

लेकिन बस में सवार कुछ होशियार छात्रों ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए ब्रेक लगाकर बस की चाबी निकाल दी, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई और एक बड़ी त्रासदी टल गई।

घटना में करीब 8 से 10 छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ ने नशे में धुत चालक की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही विद्यालय प्रबंधन के प्रति भी गहरा रोष प्रकट किया।

अभिभावकों ने मांग की है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार चालक को तत्काल हटाया जाए और स्कूल प्रशासन चालक चयन के नियमों को लेकर कठोर कदम उठाए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....