भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकटिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए कई अहम बदलाव 1 जुलाई से लागू कर दिए हैं। इनमें चार्ट तैयार करने के नियम से लेकर तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया तक शामिल हैं। साथ ही, दिसंबर 2025 तक नया पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) भी शुरू होने जा रहा है, जिससे बुकिंग प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तेज और सटीक हो जाएगी।
हर दिन 2.2 करोड़ यात्री करते हैं सफर, 21% टिकट होते हैं कैंसिल
भारत में प्रतिदिन औसतन 2.20 करोड़ यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं, जिनमें से करीब 16 लाख यात्री रिजर्वेशन टिकट पर सफर करते हैं।
21% यात्री टिकट बुक करने के बाद कैंसिल कर देते हैं
4-5% यात्री टिकट होने के बावजूद यात्रा नहीं करते
25% वेटिंग लिस्ट टिकट यात्रा से पहले कंफर्म हो जाते हैं
72 सीटों वाले स्लीपर कोच में औसतन 18 सीटें वेटिंग से कंफर्म होती हैं।
अब चार्ट 8 घंटे पहले होगा तैयार
रेल मंत्री ने चार्ट तैयार करने की समयसीमा बढ़ाकर 8 घंटे पहले करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
पहले चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले बनता था
अब यात्रियों को टिकट कंफर्म होने की जानकारी 8 घंटे पहले मिल जाएगी
इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का समय मिलेगा
नए नियम को चरणबद्ध तरीके से कुछ ट्रेनों में लागू किया जाएगा
VVIP कोटे की सीटें भी अब 8 घंटे पहले चार्ट में शामिल होंगी।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक अनिवार्य
आज से IRCTC अकाउंट का आधार से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है।
सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट वाले यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे
जुलाई के अंत तक OTP बेस्ड सिस्टम भी लागू होगा
आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
OTP भरने पर ही टिकट बुक होगा
एजेंट बुकिंग खुलने के 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकेंगे
ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले या बाद में रवाना हो तो क्या होगा?
अगर ट्रेन का डिपार्चर दोपहर 2 बजे से पहले है, तो चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तैयार होगा
अगर ट्रेन का डिपार्चर 2 बजे के बाद है, तो चार्ट रवाना होने से 8 घंटे पहले बनेगा
दिसंबर 2025 तक आएगा नया PRS सिस्टम
रेलवे जल्द ही नया Passenger Reservation System (PRS) लाने जा रहा है:
टिकट बुकिंग की गति 5 गुना तेज होगी
अभी: 1 मिनट में 32,000 टिकट
नया सिस्टम: 1 मिनट में 1.5 लाख टिकट
एक मिनट में 40 लाख पूछताछ संभव, जो मौजूदा क्षमता से 10 गुना अधिक
टिकट बुकिंग अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी संभव होगी
यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
रेलवे के इन बदलावों से यात्रियों को सफर की योजना बनाने में आसानी होगी।
वेटिंग लिस्ट यात्रियों को समय रहते पता चल जाएगा कि टिकट कंफर्म हुआ या नहीं
तत्काल बुकिंग सिस्टम पारदर्शी और सुरक्षित बनेगा
नया PRS यात्रियों को तेज, सरल और बहुभाषीय अनुभव देगा
रेलवे का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत पहल माना जा रहा है।