डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में मंगलवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर एक ज्वेलरी दुकानदार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सोने की लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार अपराधी सुबह के समय दुकान पर पहुंचे और दुकानदार को धमकाते हुए पिस्तौल तान दी। उन्होंने दुकान में रखे सोने के आभूषणों को लूट लिया और भीड़ के बीच से पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गए। घटना के समय दुकान में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक हतप्रभ रह गए, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने पूरी वारदात को चंद मिनटों में अंजाम दिया और भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की और सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। साथ ही पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और निवासियों में रोष है। स्थानीय ज्वेलरी एसोसिएशन ने इस वारदात की कड़ी निंदा की और पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। एक स्थानीय निवासी ने कहा ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए।