जमुई में नवनियुक्त सिपाहियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र, पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं

KK Sagar
1 Min Read

जमुई में विज्ञापन संख्या-01/2023 के अंतर्गत चयनित सिपाहियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी नवनियुक्त सिपाहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनसे कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा न केवल एक नौकरी, बल्कि जनता की सेवा और सुरक्षा का पुनीत दायित्व है, जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....