जनसुनवाई : उपायुक्त के समक्ष उठा पेंशन, मुआवजा और रोजगार से लेकर पार्किंग तक का मुद्दा, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस पर बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान नागरिकों ने व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों तरह के मुद्दे उपायुक्त के समक्ष रखे, जिन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

बैठक में वृद्धा पेंशन, चौकीदार नियुक्ति, एनएचएआई द्वारा भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजे का भुगतान, पीडीएस दुकान आवंटन की मांग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, भूमि विवाद, मकान मालिक द्वारा घर खाली कराने के लिए समय विस्तार, शराब दुकान का लाइसेंस, अतिक्रमण, पार्किंग संबंधी समस्याएं, कार्य विस्तार, और संस्थान द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र व बकाया भुगतान जैसे विविध मामले सामने आए। इसके अतिरिक्त, मजदूर संघ और दलमा क्षेत्र ग्राम सुरक्षा मंच जैसे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भी अपनी बात रखी। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और प्रशासन की ओर से त्वरित तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कई आवेदनों का मौके पर ही (ऑन द स्पॉट) समाधान किया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध तरीके से समाधान करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जन शिकायत निवारण दिवस के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित कर ठोस पहल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article