जिलाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज ने सोमवार को रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विभागीय कार्यों, निर्माणाधीन योजनाओं और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसेवा से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सबसे पहले उपायुक्त ने मांडू स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और सभी विभागों के क्रियाकलापों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय के कामकाज में पारदर्शिता और तत्परता लाने पर बल दिया।
इसके बाद उपायुक्त बारुघुटु उत्तरी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने बारुघुटु पूर्वी और मध्य पंचायतों के लिए बन रहे पंचायत भवन का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रितिक कुमार ने जानकारी दी कि इस भवन का निर्माण टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा है। उपायुक्त ने कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
दौरे के क्रम में उपायुक्त ने वेस्ट बोकारो क्षेत्र स्थित टाटा द्वारा विकसित नक्षत्र पार्क का भी भ्रमण किया। यहां उन्होंने टाटा स्टील अधिकारियों से पार्क के रखरखाव और स्थानीय लोगों के उपयोग की जानकारी प्राप्त की और जरूरी सुझाव दिए।
अंत में उपायुक्त मांडूडीह पंचायत के जोड़ा तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने तालाब की स्थिति का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से तालाब को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तालाब के समुचित रखरखाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त का मुख्य फोकस विकास कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और आमजन तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करना रहा।