हजारीबाग में सांप्रदायिक सौहार्द पर हमला?प्राचीन हनुमान मंदिर की मूर्ति खंडित, जांच में जुटा प्रशासन

KK Sagar
2 Min Read

हजारीबाग: शहर के कालीबाड़ी स्थित मीठा तालाब के पास बने प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), सदर डीएसपी (SDPO) अमित आनंद, सदर अंचलाधिकारी, सदर एवं लोहसिंघना थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।

लगातार हो रही हैं घटनाएं, लोगों में गुस्सा

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब कुछ लोग मोहर्रम की मिट्टी लेने के लिए तालाब के पास पहुंचे थे। लोगों का आरोप है कि पिछले चार वर्षों से मोहर्रम के दौरान ही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में बार-बार साम्प्रदायिक तनाव फैलता है।

पुलिस की सख्ती, जांच जारी

सदर डीएसपी अमित आनंद ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया है। सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की अपील: शांति बनाए रखें

प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....