हजारीबाग – बरही के गया रोड पर बड़ा हादसा टला, गड्ढे के कारण अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा

KK Sagar
2 Min Read

दुकान क्षतिग्रस्त, परिवार सुरक्षित; स्थानीयों ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग

हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड के गया रोड (ओल्ड जीटी रोड) पर सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सरिया से लदा एक ट्रक सड़क में बने गहरे गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर के सामने बनी दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना में राजू चंद्रवंशी के मकान के सामने स्थित उनकी दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक बगल में बनी नाली में फंस गया। दुकान के ठीक सटे हुए हिस्से में परिवार का आवास है, जहां घटना के समय पूरा परिवार मौजूद था। वहीं, पास में एक निजी वाहन भी खड़ी थी, जो बाल-बाल बच गई।

हादसे के वक्त सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गया रोड पर लंबे समय से गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी वजह से यह पांचवां हादसा है। इससे पहले भी चार गंभीर दुर्घटनाएं घट चुकी हैं।

बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और बिगड़ जाते हैं। बाइक सवारों के गिरने और चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को बेहद धीमी गति से चलना पड़ता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति भी बन जाती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। निवासियों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....