डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कोल्हान क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए नए साल से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न स्टेशनों पर 42 ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दे दी है। इस फैसले से टाटानगर, चक्रधरपुर और आसपास के छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
किन प्रमुख ट्रेनों का कहां होगा ठहराव?
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के स्टॉपेज में विस्तार किया गया है।
इन ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी
आजाद हिंद एक्सप्रेस: पुणे-हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस अब राजगांगपुर स्टेशन पर भी रुकेगी।
स्टील सिटी एक्सप्रेस: हावड़ा-चक्रधरपुर और हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस का अब मेचेदा में ठहराव होगा।
शालीमार मुंबई एक्सप्रेस: मुंबई से शालीमार जाने वाली एक्सप्रेस अब गालूडीह स्टेशन पर भी रुकेगी।
बांगरिपोषी-पूरी ट्रेन: इस ट्रेन का ठहराव भंजनपुर में तय किया गया है।
आद्रा-आसनसोल ट्रेन: यह ट्रेन अब रामकनाली जंक्शन, मधुकुंडा और जयचंडी पहाड़ पर भी रुकेगी।
टाटानगर-खड़गपुर ट्रेन: यात्रियों की मांग पर इसका ठहराव आसनबनी में किया गया है।
लंबी दूरी की इन ट्रेनों को भी मिले नए स्टेशन
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ाए हैं।
पूरी-दीघा व विशाखापत्तनम-दीघा: इन ट्रेनों का ठहराव जलेश्वर में होगा।
आनंद विहार-पूरी (नंदन कानन): इसका ठहराव खनुडीह में सुनिश्चित किया गया है।
सिकंदराबाद-शालीमार: यह ट्रेन अब बेलदा स्टेशन पर रुकेगी।
पटना-एर्नाकुलम: इसका ठहराव अब शालीमार, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और मेचेदा में भी होगा।
ऋषिकेश-पूरी (कलिंग उत्कल एक्सप्रेस): इस ट्रेन का ठहराव बिसरा और बासता में दिया गया है।
छोटे स्टेशनों के यात्रियों को राहत
रेलवे ने टाटानगर-एर्नाकुलम, टाटा-इतवारी और बिलासपुर-टाटानगर जैसी ट्रेनों के ठहराव बिसरा, बागडीही, लोटापहाड़, कलूंगा, जराइकेला और भालुलता जैसे स्टेशनों पर भी दिए हैं। इससे ग्रामीण और छोटे कस्बों के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों को पकड़ने के लिए बड़े स्टेशनों तक नहीं दौड़ना पड़ेगा।

