Homeजम्मू–कश्मीरकठुआ में आतंकियों के खिलाफ चौथे दिन भी बड़ा ऑपरेशन जारी, अब...

कठुआ में आतंकियों के खिलाफ चौथे दिन भी बड़ा ऑपरेशन जारी, अब तक तीन दहशतगर्द ढेर

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले के राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हो गए।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ की ही कड़ी है, जहां आतंकी सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद भागने में सफल रहे थे। अब सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, एनएसजी और बीएसएफ ने मिलकर इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के सफाए के लिए व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ऑपरेशन में ड्रोन, हेलीकॉप्टर और डॉग स्क्वायड की मदद

इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सेना ने हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल किया है। आतंकियों को ट्रैक करने के लिए हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन और बुलेटप्रूफ वाहनों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है ताकि आतंकियों के छिपने के संभावित ठिकानों तक पहुंचा जा सके।

हीरानगर मुठभेड़ से जुड़े हो सकते हैं आतंकी

माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा थे, जिनकी हीरानगर में रविवार को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई थी। उस समय आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, जिसके बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इनमें एम-4 कार्बाइन की चार मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग और आईईडी बनाने की सामग्री शामिल है।

इलाके की सख्त निगरानी, आतंकियों का सफाया तय

सेना और सुरक्षा एजेंसियों की कोशिश है कि आतंकियों के इस पूरे ग्रुप का सफाया किया जाए। इसके लिए पूरे इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी आतंकी को भागने का मौका न मिले, इसके लिए रोशनी के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा बलों के अनुसार, ऑपरेशन अभी जारी रहेगा और इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!