जमशेदपुर के मानगो में एक कार में लगी आग, बाल-बाल बची दूसरी गाड़ियां

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो के पारडीह में स्थित ड्यू वैल्यू यार्ड में बुधवार को एक कार में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब एक ग्राहक कार खरीदने आया था।

​जानकारी के मुताबिक, यार्ड के कर्मचारी कार की बैटरी बदल रहे थे, तभी अचानक एक शॉर्ट सर्किट हुआ और कार में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही, पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई।

​सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती, तो यार्ड में खड़ी दूसरी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ सकती थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ड्यू वैल्यू यार्ड में पुरानी कारों की खरीद-बिक्री होती है।

Share This Article