Homeधनबादहाउसिंग कॉलोनी में खड़ी कार से दीनदहाड़े ढाई लाख रूपये क़ी लूट...

हाउसिंग कॉलोनी में खड़ी कार से दीनदहाड़े ढाई लाख रूपये क़ी लूट : शीशा तोड़ ढाई लाख रुपए उड़ा लें गया चोर : देखें वीडियो…



मिरर मीडिया : खड़ी कार से दीनदहाड़े ढाई लाख रूपये क़ी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया हैं। घटना हाउसिंग कॉलोनी क़ी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग कॉलोनी स्थित वासुदेव मेडिकल के पास खड़ी एक कार का शीशा तोड़ ढाई लाख रुपए चोरी करते हुए अपराधी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खबर के अनुसार कार कुसुम विहार निवासी प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक कुमार की है।

भुक्तभोगी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे वे सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक से उन्होंने पांच लाख रुपये की निकासी कर ढाई लाख रुपये उन्होंने एक काले रंग की बैग में रख दिया, जबकि शेष ढाई लाख रुपए अपने पास रखकर अपनी काले रंग की स्विफ्ट कार हाउसिंग कॉलोनी में खड़ी कर कुछ देर के लिए एक व्यक्ति से मिलने के लिए चले गए। जब वापस लौटे तो कार के पीछे साइड का दरवाजा की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया और बैग भी वहाँ नहीं था। हालांकि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें दी है ।

इधर वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को जब खंगाला गया तब उसमें एक युवक द्वारा किसी औजार से शीशा तोड़ा और बैग लेकर पुलिस लाइन की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ जाता हुआ दिखाई पड़ा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले क़ी छानबीन में जुट गई हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular