Homeधनबादभौरा क्षेत्र के जंगलो में घायल अवस्था में मिला एक बच्चा :...

भौरा क्षेत्र के जंगलो में घायल अवस्था में मिला एक बच्चा : माँ नें सौतेले बाप पर मारकर फेंकनें का लगाया आरोप : CWC की मदद से कराया गया इलाज

Dhanbad के भौरा ओपी क्षेत्र से एक बड़ी घटना की खबर है जहाँ घायल अवस्था में एक किशोर को सुनसान जगह पर पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भौरा क्षेत्र स्थित जंगल में रविवार की सुबह एक बच्चे को घायल अवस्था में बरामद किया गया। खबर के अनुसार वह रातभर ज़ख़्मी अवस्था में जंगल में पड़ा था। फिलहाल बच्चे का इलाज टाटा के अस्पताल में कराया गया।

शौच करने गए ग्रामीणो नें देखा बच्चें को

बता दें कि करीब पाँच वर्ष के इस बच्चे को शौच करने गई ग्रामीण महिलाओं देखा। वहीं JBKSS के रामप्रसाद सिंह घटना की सूचना पुलिस को दी। जबकि समाजसेवी राजकुमार मंडल और भौरा पुलिस ने इसकी सूचना CWC अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी को दी। इधर सूचना पाकर CWC अध्यक्ष ने इसकी सूचना पुरुलिया चाइल्ड लाइन और थाना प्रभारी को दी।

माँ ने बताया आज़ादी अंसारी ने अपने बेटे को घायल कर फेंका

गौरतलब है कि बच्चा पुरुलिया के कटिन का रहनेवाला है उसके पिता का नाम स्व ब्रजकिशोर दूबे है। माँ ने आज़ाद अंसारी नामक शख़्स से तीसरी शादी की है। माँ ने मोबाइल पर सीडब्लूसी चेयरपर्सन को बताया कि आज़ादी अंसारी ने उसके बेटे को मारकर फेंक दिया है। पूरे मामले पर तहक़ीक़ात चल रही है।

बच्चें को भेजा गया विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र

सीडब्लूसी अध्यक्ष ने बताया वे फिलहाल बाहर हैं लेकिन सूचना मिलते ही सीडब्लूसी को अलर्ट किया है वहीं बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डा प्रेम कुमार, डा मीरा सिन्हा, ममता अरोड़ा के आदेश पर तथा पीएलवी चंदन कुमार, चाइल्ड लाइन की सिम्पी गुप्ता, विशेष दत्तक ग्रहण के नीरज डे के सहयोग से अस्पताल में दाखिल कराया गया। खबर कर मुताबिक बच्चें को विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र में भेजा गया है। वहीं ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी ने विशेष दत्तक ग्रहण और चाइल्ड लाइन को अलर्ट किया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular