मिरर मीडिया धनबाद : पिछले 3 माह से पेंशन से वंचित झारखंड आंदोलनकारीयों का एक प्रतिनिधिमंडल जगत महतो के नेतृत्व में धनबाद उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे लेकिन उनकी उपायुक्त से मुलाकात नहीं हो सकी।
मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए उन्होंने झारखंड सरकार से स्थापना दिवस से पहले पेंशन भुगतान करने की मांग की है। बता दें कि झारखंड आंदोलनकारी को झारखंड सरकार की ओर से पेंशन दिया जा रहा है जो विगत 3 महीनों से बंद है। इसी दौरान दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार भी थे जिस कारण पेंशन धारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
3 महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है। सरकार इसे ध्यान में रखते हुए स्थापना दिवस से पूर्व उनका पेंशन भुगतान करें साथ ही साथ उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा आंदोलनकारियों से कागजात की मांग पर भी रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा जिला प्रशासन के द्वारा फिर से झारखंड आंदोलनकारियों के कागजात की मांग की जा रही है लेकिन बहुत ऐसे आंदोलनकारी हैं जिन्होंने अपना कागज पूर्व में ही जमा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लगभग 10,000 आंदोलनकारी को पेंशन मिल रहा है कोयलांचल में भी 500 पेंशन धारी है जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी के माध्यम से पेंशन दिया जाता है। सभी को एक केटेगरी में लाया जाए और सभी का एक कैटेगरी में भुगतान स्थापना दिवस से पहले किया जाए।

