मिरर मीडिया : पाकुड़ जिला के कमरडीहा गांव के पास साहिबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर एक यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों के चालक सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें कई की हालत गंभीर बताइ जा रही है। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। बचाव और राहत कार्य चल ही रहा था। पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गैस कटर की गाड़ी मंगाई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है।
घटना अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी है। बस यात्रियों से भरी थीं जबकि ट्रक में गैस सिलेंडर थीं। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप पगला बाबा कंपनी की बस और सिलेन्डर लदी ट्रक सामने से टकरा गयी। तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ही बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनो गाड़ियों में काफी क्षति हो गयी है। मृतकों में अधिकांश लोग बस पर सवार थे। टक्कर के बाद बस में सवार लोग सड़क पर आ गिरे। टक्कर का धमाका सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस सहित स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के कार्य में जुटे हुए हैं। वे पुलिस की मदद कर रहे हैं। दुर्घटना में पीड़ित लोगों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोहरा के कारण यह हादसा हुई है।