मिरर मीडिया : धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के तरफ से आगामी 24 अप्रैल को “मार्गदर्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के हर जिले से शिक्षक एवं शिक्षकविद उपस्थित रहेंगे। जिसकी सूची कार्यक्रम के 3 दिन पूर्व जारी की जाएगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के महासचिव विकास तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम कई चरणों में आयोजित होगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। एवं राज्य के सभी कोचिंग संस्थान के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
वही कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में जो शिक्षक और बच्चों के बीच दूरी बन गई है उसे कम करना है। एसोसिएशन में अभी तक 192 कोचिंग संस्था जुड़ी हुई है। वैसे कोचिंग संस्था जो एसोसिएशन की सदस्यता पाना चाहती है वह 10 अप्रैल तक संपर्क कर सदस्यता ग्रहण कर सकती है।