मिरर मीडिया : बिहार जा रही एक बस से भारी मात्रा में बम मिलने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महारानी नाम की बस कोलकाता से बिहार के गया जा रही थी जिसके अंदर बैग में रखकर बमों क़ो ले जाया जा रहा था। आपको बता दें कि आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि बस के अंदर बैग में रखकर बमों को बिहार भेजा जा रहा है। इसके बाद पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस ने बस का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र में डीबूडीह चेकपोस्ट के पास रोककर बस की तलाशी ली जिसके बाद बस में एक बैग के अंदर 30 बम रखे हुए पाए गए। सूत्रों कि माने तो बम वाले बैग में एक पर्चा भी मिला है जिसमें बम से सम्बंधित बातें लिखी हुई है। मिले पर्चे के मुताबिक बम बम किसके पास भेजा जा रहा था उसका नाम बमों का रेट भी लिखा हुआ है। एक बम की कीमत एक हजार रुपये है। बैग में कुल 30 बम थे, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये लिखा हुआ है। वहीं, 5000 रुपये एडवांस जमा होने की बात भी लिखी है।
पुलिस का कहना है कि बम वाले बैग में कागज भी मिला है, जिसमें कोड वर्ड 12461 भी लिखा हुआ है। बैग सहित सभी बम को कुल्टी थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं फिलहाल बस के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बम स्क्वायड को बुलाया गया है। पुलिस भी कुछ कहने क़ो फिलहाल तैयार नहीं है।जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।