Deoghar जिला प्रशासन की ओर से इस श्रावण मास में अद्भुत पहल की जाए रही है जिससे बाबा के भक्तों को एक अलग भक्तिमय का वातावरण मिलेगा। बता दें कि जिला प्रशासन लेजर शो के माध्यम से बाबा वैद्यनाथ धाम का इतिहास दिखाएगा। शिव गंगा सरोवर में द्वादश ज्योतिर्लिङ्ग के इतिहास को लेज़र शो के माध्यम से दिखाया जाएगा। लेज़र शो का उद्धघाटन उपायुक्त ने किया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष से लेज़र शो का आयोजन किया जा रहा है वहीं इस वर्ष यह आयोजन कल्चर विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जो देवघर के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को लोगों तक पहुँचाएगा।